शीतलहर और लगातार बारिश के चलते बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने देर रात शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अलाव की व्यवस्था का जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। डीएम सविन बंसल ने साफ-सफाई, गर्म पानी, कंबल और बिस्तरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम और तहसील प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरतमंदों को हर संभव राहत दी जाए।

