रिखणीखाल (पौड़ी गढ़वाल)।
आज रिखणीखाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले रिखणीखाल में अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध एवं मनरेगा योजना में प्रस्तावित बदलावों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की सहभागिता देखने को मिली। उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर अंकिता के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यह जघन्य अपराध समाज की अंतरात्मा को झकझोरने वाला है और इसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर बिष्ट ने कहा,
“अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, कांग्रेस और जनता का संघर्ष जारी रहेगा। सरकार को दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं मनरेगा में किए जा रहे बदलाव ग्रामीणों के हक पर हमला हैं, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।”
साथ ही, मनरेगा योजना में प्रस्तावित बदलावों को लेकर भी प्रदर्शनकारियों ने गहरी चिंता जताई। उनका कहना है कि इन बदलावों से ग्रामीणों के रोजगार और आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। रिखणीखाल की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह अन्याय के खिलाफ और न्याय के पक्ष में मजबूती से खड़ी है तथा जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।

