हल्द्वानी | संवाददाता
हल्द्वानी में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महिलाओं का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में दरांती लेकर सड़कों पर उतरीं और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल बताए जा रहे वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने और मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अब तक इस मामले में पूरा सच सामने नहीं आया है और सरकार जानबूझकर प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन महिलाओं के हाथों में दरांती होने से माहौल काफी तनावपूर्ण नजर आया।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी महिलाओं के इस आंदोलन का समर्थन किया। उनका कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है और अब जनता जवाब चाहती है।
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बढ़ते जनआक्रोश के चलते सरकार पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।


