January 25, 2026
अंकिता भंडारी हत्याकांड: योगिता भयाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बढ़ा सियासी दबाव, CBI जांच और VIP गिरफ्तारी की मांग
अपराध राज्य

अंकिता भंडारी हत्याकांड: योगिता भयाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बढ़ा सियासी दबाव, CBI जांच और VIP गिरफ्तारी की मांग

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले में नई बहस छेड़ दी। उन्होंने केस की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए CBI जांच, कथित VIP की तत्काल गिरफ्तारी और महिला सुरक्षा में सरकार की विफलता को लेकर कड़े आरोप लगाए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगिता भयाना ने कहा कि जब एक बेटी को न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिशें हो रही हैं, जिससे पीड़ित परिवार को आज तक न्याय नहीं मिल सका।

योगिता भयाना ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी को नहीं सौंपी गई और कथित VIP “गट्टू” सहित जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। उनका कहना था कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा है।

अंकिता भंडारी केस, CBI जांच की मांग, VIP की भूमिका और सरकार की जवाबदेही को लेकर लगातार बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच योगिता भयाना की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी हलचल और तेज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *