January 26, 2026
पिथौरागढ़: चंडाक मोटर मार्ग पर भीषण हादसा, 100 मीटर नीचे गिरी जीप, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
राज्य

पिथौरागढ़: चंडाक मोटर मार्ग पर भीषण हादसा, 100 मीटर नीचे गिरी जीप, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

सीमांत पिथौरागढ़ में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। चंडाक मोटर मार्ग पर वरदानी पार्क के पास एक जीप वाहन अनियंत्रित होकर पहले एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरा और फिर करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में बंट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ, जब जीप को पार्क किया जा रहा था। इसी दौरान वाहन फिसल गया और देखते ही देखते गहरी खाई में जा गिरा। हादसा होते देख आसपास मौजूद लोग सहम गए और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, तहसीलदार सदर और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में वाहन सवार मोहित जोशी और विनय वल्दिया गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने मोहित जोशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वल्दिया का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मोहित जोशी अविवाहित थे और पिथौरागढ़ नगर के जीआईसी रोड क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का संचालन करते थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी सड़कों पर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *