नैनीताल
नैनीताल से राहत भरी खबर सामने आई है। **नैनीताल–हल्द्वानी मार्ग पर पर्यटकों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और ओवरटेक करने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। अंधेरा होने के बावजूद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद खाई में फंसे सभी पांच यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से बीडी पांडेय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग रामपुर के निवासी हैं और नैनीताल घूमने आ रहे थे।
समय रहते रेस्क्यू होने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन और राहत टीमों की तत्परता को सामने रखा है।

