January 26, 2026
हरिद्वार में ड्रग्स विभाग की सख्ती, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण, दवाओं के नमूने लिए
राज्य

हरिद्वार में ड्रग्स विभाग की सख्ती, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण, दवाओं के नमूने लिए

हरिद्वार। अपर आयुक्त महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में औषधि कानूनों के प्रभावी अनुपालन एवं अवैध दवा विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ड्रग्स विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को धानपुरा एवं रईसी क्षेत्र में ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा द्वारा कुल चार मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही दो मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस अनुदान (लाइसेंस ग्रांट) के लिए भी निरीक्षण किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित प्रतिष्ठानों को निर्धारित एवं उपयुक्त क्षेत्र में ही लाइसेंस प्रदान किया जाए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल (सीएम पोर्टल) पर प्राप्त एक शिकायत के संबंध में एक मेडिकल स्टोर का विशेष निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर से चार दवाओं के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए हैं, जिन्हें नियमानुसार प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  

ड्रग्स विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर्स को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की नारकोटिक अथवा नशीली दवाओं का विक्रय बिना उचित क्रय-विक्रय अभिलेख (सेल–परचेज रिकॉर्ड) के न किया जाए। बिना रिकॉर्ड अथवा अवैध उपयोग में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को एक्सपायरी दवाओं की नियमित जांच करने और उन्हें तुरंत स्टॉक से अलग करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान यदि स्टॉक में एक्सपायरी दवाएं पाई जाती हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *