January 26, 2026
हल्द्वानी की व्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजी गई
प्रदेश/लोकल न्यूज़

हल्द्वानी की व्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजी गई

हल्द्वानी।
रामपुर रोड निवासी व्लॉगर ज्योति अधिकारी को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। ज्योति पर महिलाओं और कुमाऊं के लोक देवी-देवताओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करने, दंगा भड़काने के इरादे से बयान देने और सार्वजनिक शांति भंग करने के गंभीर आरोप हैं।

पुलिस के अनुसार, मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार को ज्योति से कई घंटे पूछताछ की गई। आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दरांती लहराई, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दरांती बरामद कर ली है।

हिम्मतपुर मल्ला निवासी जूही चुफाल की तहरीर पर यह मामला दर्ज हुआ। शिकायत में बताया गया कि बीते दिनों अंकिता हत्याकांड को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन चल रहा था, जहां ज्योति अधिकारी पहुंची थीं। आरोप है कि वहां उन्होंने स्थानीय संस्कृति, लोक देवी-देवताओं और महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।

एसओ मुखानी सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की गई और नोटिस देकर आरोपी से पूछताछ की गई। वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ संवेदनशील धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है और मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 27, 192, 196, 299 और 302 सहित आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इनमें दंगा भड़काने की कोशिश, सार्वजनिक रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना और सामुदायिक सद्भाव बिगाड़ने जैसे आरोप शामिल हैं।

गुरुवार को बयान दर्ज होने के दौरान ज्योति के कुछ समर्थक मुखानी थाना के बाहर जमा रहे। देर होने पर उन्होंने हंगामा किया और पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पूरे दिन आरोपी पुलिस हिरासत में रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *