हरिद्वार।
मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन के अनुसार सायं आरती दर्शन तक करीब 4 लाख 90 हजार श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के उपरांत श्रद्धालु अपने-अपने गंतव्यों की ओर सुरक्षित रवाना हो चुके हैं या प्रस्थान कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गई थी। स्नान पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए घाटों पर लगातार निगरानी रखी गई। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड पर तैनात रहीं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

