January 26, 2026
काशीपुर किसान आत्महत्या मामला: IG STF की अध्यक्षता में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मियों का गढ़वाल रेंज ट्रांसफर
राज्य

काशीपुर किसान आत्महत्या मामला: IG STF की अध्यक्षता में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मियों का गढ़वाल रेंज ट्रांसफर

देहरादून। काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 5 सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया है। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार SIT की अध्यक्षता आईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे करेंगे।

SIT में ये अधिकारी शामिल

  • पुलिस अधीक्षक, चम्पावत – अजय गणपति

  • क्षेत्राधिकारी, टनकपुर – वंदना वर्मा

  • निरीक्षक – दिवान सिंह बिष्ट (चम्पावत)

  • उपनिरीक्षक – मनीष खत्री

पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई

मामले में लापरवाही के आरोपों के चलते:

  • आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला

  • एसआई प्रकाश बिष्ट को निलंबित किया गया है।

इसके अलावा पौगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों को पहले लाइन हाजिर किया गया था, जिन्हें अब कुमाऊं रेंज से गढ़वाल रेंज में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस तरह कुल 12 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

क्या है पूरा मामला

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ नैनीताल जिले के काठगोदाम क्षेत्र में घूमने गए थे। होटल में ठहरने के दौरान, पत्नी और बेटे के बाहर जाने पर सुखवंत सिंह ने आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में उन्होंने करीब चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। वीडियो में उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत के बावजूद उन्हें मदद नहीं मिली, बल्कि कथित रूप से धमकाया गया। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के नाम भी लिए गए थे।

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे। अब इस पूरे मामले की जांच SIT द्वारा की जाएगी।

26 लोगों के खिलाफ मुकदमा

सुखवंत सिंह के भाई परविंदर सिंह की तहरीर पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि जमीन खरीद के नाम पर सुखवंत सिंह के साथ करीब चार करोड़ रुपये की ठगी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *