January 25, 2026
हरिद्वार में 11वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
Latest

हरिद्वार में 11वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कॉलोनी में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार रात खाना खाने के बाद छात्र अपने कमरे में पढ़ाई के लिए गया था। सुबह मां जब उसे जगाने पहुंचीं तो किशोर का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था। उसके पिता फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे।

परिजनों का बयान

परिजनों के अनुसार, छात्र रोजाना की तरह रात में पढ़ाई करने अपने कमरे में गया था। बताया गया कि वह रात करीब तीन बजे तक फोन पर बात करता रहा। सुबह कमरे में पहुंचने पर मां ने यह हृदयविदारक दृश्य देखा, जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस जांच

मौके की तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है, हालांकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *