January 26, 2026
उत्तराखंड और हरियाणा के कांग्रेस जिला अध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कुरुक्षेत्र में शुरू, 22 जनवरी तक चलेगा ‘संगठन सृजन’ अभियान
राजनीति राज्य

उत्तराखंड और हरियाणा के कांग्रेस जिला अध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कुरुक्षेत्र में शुरू, 22 जनवरी तक चलेगा ‘संगठन सृजन’ अभियान

कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में उत्तराखंड में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को संगठनात्मक और राजनीतिक कार्यशैली से अवगत कराने के उद्देश्य से हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा और उत्तराखंड दोनों राज्यों के कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। शिविर में जिला अध्यक्षों के साथ-साथ दोनों राज्यों के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहेंगे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया है और इसे “संगठन सृजन” नाम दिया गया है। कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है और यह 22 जनवरी तक चलेगा। शिविर के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को संगठन संचालन, जमीनी स्तर पर कार्य, जनसंपर्क और चुनावी रणनीति से जुड़ा प्रशिक्षण देंगे।

कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस प्रशिक्षण शिविर से जिला अध्यक्षों की संगठनात्मक समझ मजबूत होगी और वे आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकेंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाना और चुनाव लड़ने की व्यावहारिक राजनीति का प्रशिक्षण देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *