January 26, 2026
उत्तराखंड की सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, मुख्यमंत्री धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की मुलाकात
Latest

उत्तराखंड की सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, मुख्यमंत्री धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की मुलाकात

देहरादून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड में सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आधारभूत ढांचे के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार, सड़क सुरक्षा, पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी तथा चल रही और प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सड़क परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में सड़क और परिवहन अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *