देहरादून। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली परेड को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
एसएसपी अजय सिंह ने निर्देश दिए कि सभी प्रवेश बिंदुओं पर सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाए तथा परेड ग्राउंड परिसर में ज्वलनशील एवं प्रतिबंधित सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इसके साथ ही दर्शकों और अतिथियों के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी सहित कुल 10 प्लाटून हिस्सा लेंगी। पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

