नैनीताल। उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद हुई बर्फबारी ने एक बार फिर पर्यटन गतिविधियों में जान फूंक दी है। नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे सैलानियों की आमद में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बर्फबारी के बाद सरोवर नगरी नैनीताल सफेद चादर में ढक गई है। हिमालय दर्शन, चाइना पीक समेत आसपास की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। सुबह से ही पर्यटक नैनीताल के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचने लगे, जहां वे परिवार के साथ बर्फ से खेलते और तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं।
कानपुर से नैनीताल घूमने पहुंची एक महिला पर्यटक ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी बर्फबारी नहीं देखी थी और इस बार नैनीताल आकर उन्हें यह खूबसूरत अनुभव मिला। हालांकि वे लाइव बर्फ गिरते देखने की इच्छा भी जता रही हैं।
पर्यटकों की बढ़ती आमद से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटन व्यवसाय को अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं मुक्तेश्वर, धारी और ओखल कांडा क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के बाद अब पर्यटक इन इलाकों का दीदार करने भी नैनीताल पहुंच रहे हैं।
