उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। सीलापानी–भिकियासैंण मार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में करीब 7 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
यह दुर्घटना भिकियासैंण के पास हुई, जहां पहाड़ी सड़क संकरी और घुमावदार है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किए जाने की तैयारी है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार, खराब मौसम या सड़क की स्थिति दुर्घटना का कारण हो सकती है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने वालों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
