रामनगर:
नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुवा वैली ब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंभीर हालत में मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस भीषण जाम में फंस गई। एंबुलेंस में मौजूद मरीज की हालत नाजुक थी और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना जरूरी था, लेकिन पुल पर लगे लंबे जाम के कारण एंबुलेंस काफी देर तक वहीं खड़ी रही, जिससे मरीज की जान पर खतरा मंडराने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चकलुवा वैली ब्रिज के बीचों-बीच एक कार सवार द्वारा ट्रक की चाबी पुल से नीचे फेंक दिए जाने के बाद ट्रक अचानक सड़क पर ही खड़ा हो गया। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कुछ ही मिनटों में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इसी जाम में एंबुलेंस भी फंस गई, जहां मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि मौके पर न तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद था और न ही प्रशासन की ओर से तत्काल कोई अधिकारी पहुंच सका। आखिरकार स्थानीय लोगों और राहगीरों ने खुद पहल करते हुए वाहनों को इधर-उधर कर यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया, तब जाकर एंबुलेंस को आगे बढ़ने का रास्ता मिला।

घटना के दौरान पुलिस और प्रशासन की गैरमौजूदगी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस या ट्रैफिक व्यवस्था मौजूद होती तो एंबुलेंस को इतनी देर जाम में नहीं फंसना पड़ता। स्थानीय लोगों ने चकलुवा वैली ब्रिज जैसे संवेदनशील स्थानों पर स्थायी पुलिस तैनाती और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन की मांग की है।
