देहरादून :
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद देहरादून में राजनीतिक विवाद गहरा गया है। दुष्यंत कुमार गौतम की तहरीर पर डालनवाला थाना में ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और तथ्यहीन वीडियो प्रसारित कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की छवि खराब करने और प्रदेश में दंगे भड़काने की साजिश रची। शिकायत के अनुसार, अंकिता भंडारी हत्याकांड के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी सामग्री फैलाई जा रही है, जिससे जनभावनाएं भड़क सकती हैं और कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
दुष्यंत कुमार गौतम ने डालनवाला थाने के साथ-साथ एसएसपी और डीजीपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वायरल वीडियो और पोस्ट प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं। उन्होंने संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिंक और वीडियो क्लिप पुलिस को सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है और डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
वहीं, विपक्षी दलों ने इन आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है। उनका कहना है कि विरोध की आवाज को दबाने के लिए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष होगी और कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
