January 26, 2026
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI को सौंपी
राज्य

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI को सौंपी

देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का बड़ा और अहम निर्णय लिया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब हाल ही में अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए CBI जांच की मांग की थी।

सरकार के इस कदम को न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। राज्य सरकार का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता और जनभावनाओं को देखते हुए अब इसकी जांच CBI द्वारा कराई जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सख्त सजा मिल सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है कि सरकार अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जांच में किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। CBI जांच शुरू होने के बाद अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में नए सिरे से तथ्यों की पड़ताल की जाएगी।

इस फैसले के बाद पीड़ित परिवार और आम जनता को न्याय की उम्मीद जगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *