January 26, 2026
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में देहरादून में आक्रोश मार्च, गांधी पार्क से घंटाघर तक प्रदर्शन
Latest राज्य

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में देहरादून में आक्रोश मार्च, गांधी पार्क से घंटाघर तक प्रदर्शन

देहरादून | संवाददाता

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही कथित लक्षित हिंसा, दमन और अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को देहरादून में आक्रोश प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें साधु-संतों, व्यापारी वर्ग सहित हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली।

प्रदर्शनकारियों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक मार्च निकालकर नारेबाजी की और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर विरोध दर्ज कराया।

नेताओं के संबोधन

कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर ऐसी मानसिकता के विरुद्ध खड़ा होना होगा और सामाजिक स्तर पर अपने निर्णय लेने होंगे।
प्रांत अर्चक-पुरोहित प्रमुख सुभाष जोशी ने समाज को सशक्त बनाने के लिए सांस्कृतिक और शैक्षिक जागरूकता पर जोर देते हुए बच्चों को शास्त्रों के अध्ययन से जोड़ने की बात कही।

बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सों में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और समाज को सजग रहकर अपनी भूमिका निभानी होगी।

देशव्यापी प्रदर्शन की योजना का उल्लेख

विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री आलोक सिन्हा और सह विभाग संगठन मंत्री अक्षत राणाकोटी ने बताया कि संगठन द्वारा इस विषय को लेकर देशभर में आक्रोश प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी, जिसके तहत देहरादून में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बजरंग दल संयोजक अमन स्वेडिया ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक और आर्थिक जागरूकता आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन देहरादून दक्षिण जिला अध्यक्ष अनिल मंत्री, मंत्री विशाल चौधरी, देहरादून उत्तर जिला अध्यक्ष माधव मैथानी और मंत्री श्याम शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

प्रदर्शन में विशाल त्यागी, प्रेम सेठी, दीपांकर साहनी, राजेश सोमवंशी, अमन, सचिन, सक्षम, लखन खन्ना सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *