बेरीनाग क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा राईआगर राम मंदिर मोटर मार्ग के पास हुआ, जहां कार करीब 100 मीटर नीचे खाई में समा गई।

हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिलाएं आपस में देवरानी–जेठानी थीं और दोनों विधवा बताई जा रही हैं। वहीं, कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही 112 हाईवे पुलिस और बेरीनाग पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है, विशेषकर खराब मौसम और संकरे मोड़ों पर।

