January 26, 2026
धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 11 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर
Latest प्रदेश/लोकल न्यूज़ राज्य

धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 11 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर

धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 11 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर, कैबिनेट फैसलों की जानकारी सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने दी

  • नेचुरल गैस पर VAT 20% से घटाकर 5% किया गया
  • सरकार हरित ऊर्जा (Green Energy) को बढ़ावा देगी
  • धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में कृषि विभाग का फैसला
  • सेब विभाग द्वारा सेब की खरीद
  • किसानों से ₹51 प्रति किलो की दर से सेब खरीदा जाएगा
  • संस्कृति विभाग में कलाकारों का भत्ता ₹3000 से बढ़ाकर ₹6000 किया गया
  • लो रिस्क भवन अब आर्किटेक्ट स्तर से ही पास होंगे, प्राधिकरण जाने की जरूरत नहीं
  • औद्योगिक विकास विभाग में बाय-लॉज में बदलाव
  • ग्राउंड कवरेज बढ़ाई गई, रियायत दी गई
  • बॉस और रेसा विभाग के ढांचे में परिवर्तन
  • अब उपनल कर्मियों के बजाय आउटसोर्स/ओपन मार्केट से नियुक्ति
  • सिंचाई और लोनिवि विभाग में
  • वर्ग चार्ज के रूप में किए गए काम को पेंशन में शामिल किया गया
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े फैसले
  • चिकित्सा विभाग के 2 फैसले
  • चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के 4 फैसले
  • अटल आयुष्मान और गोल्डन कार्ड योजना में बड़ा फैसला
  • दोनों योजनाओं में 100% लाभ
  • गोल्डन कार्ड हाईब्रिड मोड में चलेगा
  • ₹125 करोड़ बकाया राज्य सरकार वहन करेगी
  • चिकित्सा शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन
  • प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की सेवा आयु 50 से बढ़ाकर 62 वर्ष
  • श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में
  • समान कार्य समान वेतन के मामले को उप-समिति को भेजा गया
  • दुर्गम व अति-दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत डॉक्टरों को
  • वेतन में 50% अतिरिक्त भत्ता मिलेगा
  • कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए 4 नए पद स्वीकृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *