January 26, 2026
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार ट्यूलिप बल्ब रोपकर अभियान का किया शुभारंभ
Latest राज्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार ट्यूलिप बल्ब रोपकर अभियान का किया शुभारंभ

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर एक विशेष पुष्प अभियान का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित किया गया, जहां 17 विभिन्न प्रजातियों के करीब 4 हजार ट्यूलिप उगाने की शुरुआत की गई।

इस पहल के तहत लेक पर्पल, बाईकलर सहित कई आकर्षक और दुर्लभ प्रजातियों के ट्यूलिप लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में मुख्यमंत्री आवास परिसर की सुंदरता को और बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ट्यूलिप जैसे उच्च मूल्य वाले पुष्पों का उत्पादन राज्य के किसानों के लिए आय के नए अवसर खोल सकता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि उत्तराखंड की जलवायु को ध्यान में रखते हुए ट्यूलिप के व्यावसायिक उत्पादन की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि इसे आजीविका से जोड़ा जा सके। उन्होंने पुष्प उत्पादन के साथ-साथ बागवानी, मशरूम उत्पादन और मौनपालन (मधुमक्खी पालन) में नवाचार को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि आधारित उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में कदम है, बल्कि उत्तराखंड को पुष्प उत्पादन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *