January 26, 2026
देहरादून पहुंचीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर — अंकिता भंडारी हत्याकांड पर फिर तेज हुई सियासी-पुलिसिया हलचल
राज्य

देहरादून पहुंचीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर — अंकिता भंडारी हत्याकांड पर फिर तेज हुई सियासी-पुलिसिया हलचल

देहरादून में एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मामले को दोबारा सुर्खियों में लाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर सोमवार को देहरादून पहुंचीं। राजधानी पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत कर कई अहम बातें साझा कीं।

उर्मिला सनावर ने दावा किया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें वह उचित समय पर जांच एजेंसियों और पुलिस के सामने पेश करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह से जांच से भाग नहीं रही हैं, बल्कि सच सामने लाने के लिए खुद आगे आई हैं।

देहरादून पहुंचने पर उर्मिला के साथ दर्शन भारती भी मौजूद रहे। दोनों की राजधानी में मौजूदगी से सियासी गलियारों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह इस संवेदनशील मामले में सामने आ रही बातों को उजागर न कर सकें।

उर्मिला सनावर ने दो टूक कहा कि वह जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगी और जो भी तथ्य व सबूत उनके पास हैं, उन्हें सही मंच पर रखा जाएगा।
देहरादून में उनकी एंट्री के बाद यह साफ है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर राजनीतिक और पुलिसिया हलकों में चर्चा के केंद्र में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *