January 26, 2026
देहरादून में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी से की मुलाकात, स्वास्थ्य का जाना हाल
राज्य

देहरादून में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी से की मुलाकात, स्वास्थ्य का जाना हाल

देहरादून।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज उत्तराखंड दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने देहरादून स्थित आवास पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जनरल बी.सी. खंडूड़ी (सेवानिवृत्त) से शिष्टाचार भेंट की। उपराष्ट्रपति ने उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशलक्षेम जाना।

मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने लोकसभा सदस्य के रूप में मेजर जनरल खंडूड़ी के साथ बिताए संस्मरण साझा किए। उन्होंने संसद में साथ काम करने की मधुर यादों को याद करते हुए एक विशेष प्रसंग का उल्लेख किया।

उपराष्ट्रपति ने बताया कि सांसद रहते हुए उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मेजर जनरल खंडूड़ी से तमिलनाडु की कुछ महत्वपूर्ण राज्य सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने का अनुरोध किया था, जिसे खंडूड़ी ने तत्परता से स्वीकार किया।

उन्होंने मेजर जनरल खंडूड़ी के दूरदर्शी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों के विस्तार और विकास से तमिलनाडु के औद्योगिक परिदृश्य में व्यापक परिवर्तन आया। विशेष रूप से, कोयंबटूर क्षेत्र के एक बड़े औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरने में सड़क अवसंरचना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बी.सी. खंडूड़ी भारतीय सेना के एक प्रतिष्ठित अधिकारी रहे हैं। उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक देश की सेवा की और उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) से सम्मानित किया गया।

सेना से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और उत्तराखंड के विकास एवं प्रशासन को नई दिशा दी। वे दो बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे और केंद्र सरकार में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उन्होंने पहले स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और बाद में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के रूप में कार्य किया। उनके कार्यकाल में स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden Quadrilateral) और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम (NHDP) को गति मिली, जिससे देश की सड़क कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक सुधार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *