January 26, 2026
हरकीपैड़ी पर अरबी वेश में वीडियो बना रहे दो युवक हिरासत में, हरिद्वार पुलिस ने की कार्रवाई
राज्य

हरकीपैड़ी पर अरबी वेश में वीडियो बना रहे दो युवक हिरासत में, हरिद्वार पुलिस ने की कार्रवाई

हरकीपैड़ी पर अरबी (शेख) वेशभूषा में वीडियो बना रहे दो युवकों को हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों की पहचान सीसीटीवी और अन्य तकनीकी माध्यमों से की।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों युवक सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट बढ़ाने के उद्देश्य से वीडियो शूट कर रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर दोनों युवक वेशभूषा बदलकर मौके से चले गए थे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

पूछताछ में युवकों की पहचान
नवीन कुमार (22) निवासी रावली महदूद सिडकुल,
प्रिंस (22) निवासी जपता नगर, जिला बिजनौर (वर्तमान पता रावली महदूद सिडकुल)
के रूप में हुई है।

दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उनका यूट्यूब चैनल है और पहले भी वे पेंटागन मॉलशिवालिक नगर में इस तरह के वीडियो बना चुके हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत दी है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आधी-अधूरी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *