हल्द्वानी। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को जमानत मिलने के बावजूद फिलहाल जेल से रिहाई नहीं मिल सकी है। जानकारी के अनुसार ज्योति अधिकारी आज भी जेल में ही बंद रहेंगी।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी की ACJ कोर्ट सेकेंड ने ज्योति अधिकारी को एक मामले में जमानत दे दी थी, लेकिन नैनीताल जिले के अलावा अन्य जिलों में दर्ज मामलों के चलते उनकी रिहाई संभव नहीं हो पाई है। जेल से बाहर आने के लिए ज्योति अधिकारी को उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में अलग-अलग जमानत लेनी होगी।
सूत्रों के अनुसार, ज्योति अधिकारी गुरुवार से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवताओं का अपमान किया। इसके अलावा उन पर खुलेआम दराती (हथियार) लहराने का भी आरोप दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक अन्य जिलों में दर्ज मामलों में भी जमानत नहीं मिलती, तब तक ज्योति अधिकारी को जेल से रिहा नहीं किया जा सकता। मामले को लेकर पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
