पौड़ी गढ़वाल | उत्तराखंड
नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सभा उम्टा और ख्यूनाई बिचला में बीती रात एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है। गांव निवासी श्री महिपाल सिंह रावत की 9 बकरियों को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात गुलदार आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया और पशुबाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने पशुओं को मरा हुआ पाया तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे मवेशियों के साथ-साथ मानव जीवन पर भी खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद अभी तक गुलदार की निगरानी और रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
पीड़ित व्यक्ति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार और वन विभाग से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने, गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने जैसी प्रभावी कार्रवाई की भी अपील की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
