नैनीताल।
इन्फ्लूएंसर ज्योति अधिकारी बुधवार को जेल से बाहर आ गईं। छह दिन बाद उन्हें जमानत पर रिहाई मिली। मंगलवार को हल्द्वानी ACJ कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर उन्हें जेल से रिहा किया गया।
जेल से बाहर आने के बाद ज्योति अधिकारी ने जेल परिसर के बाहर स्थित मंदिर की ओर हाथ जोड़कर प्रणाम किया और इसके बाद बिना किसी बयान के चुपचाप कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गईं। रिहाई के समय ज्योति अधिकारी काफी मायूस और गंभीर नजर आईं।
ज्योति अधिकारी पर उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवताओं के अपमान का आरोप है। इसके अलावा उन पर खुलेआम दराती लहराने का भी आरोप दर्ज है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
