जनपद नैनीताल में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के चलते प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों—हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर—में संचालित कक्षा 1 से 5 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 जनवरी 2026 और 17 जनवरी 2026 (दो दिन) का अवकाश रहेगा।
यह आदेश बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश की सूचना सभी संबंधित विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अभिभावकों और विद्यार्थियों तक समय पर पहुंचाई जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ललित मोहन रयाल ने कहा कि शीतलहर के चलते छोटे बच्चों के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है।
