January 25, 2026
गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड में दिखेगी विभागीय झांकियों की भव्य प्रस्तुति, सूचना विभाग की झांकी में दिखेगी उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा
राज्य

गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड में दिखेगी विभागीय झांकियों की भव्य प्रस्तुति, सूचना विभाग की झांकी में दिखेगी उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा

देहरादून। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में इस बार विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अलग-अलग विभाग अपनी-अपनी झांकियों के माध्यम से प्रदेश की उपलब्धियों और योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ झांकी को सम्मानित किया जाएगा।

सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में सूचना विभाग द्वारा विशेष झांकी का निर्माण किया गया है। झांकी की तैयारी बीते करीब 15 दिनों से लगातार चल रही है

उन्होंने बताया कि इस झांकी के माध्यम से उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में बढ़ते शीतकालीन पर्यटन को भी झांकी का हिस्सा बनाया गया है, जिससे प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जा सके।

के.एस. चौहान ने कहा कि जिस प्रकार पिछले दो वर्षों से सूचना विभाग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, उसी परंपरा को बनाए रखने के लिए इस बार भी पूरी मेहनत और गुणवत्ता के साथ झांकी तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *