January 25, 2026
R P PUBLIC SCHOOL में 18 जनवरी को न्यू ईयर फेयर 2026, लक्की ड्रॉ और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण
प्रदेश/लोकल न्यूज़

R P PUBLIC SCHOOL में 18 जनवरी को न्यू ईयर फेयर 2026, लक्की ड्रॉ और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण

default

R P PUBLIC SCHOOL
New year Fair 2026.

R P PUBLIC SCHOOL में आने वाले 18 जनवरी 2026 को एक विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है, विद्यालय में लगाने वाले इस मेले का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है।
मेले मे निम्न कुछ गतिविधियाँ हैं जो कि आकर्षण का केंद्र होंगी निम्नवत हैँ :

1. लक्की ड्रा में शामिल इनाम जैसे इलेक्ट्रीक स्कूटर, फुल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन, गियार वाली साइकिल, और कई अन्य आकर्षक इनाम ।
2. सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, गायन, आदि ।
3. कला प्रदर्शनी
4. खाद्य स्टॉल तथा अन्य और भी बहुत कुछ।
आप सभी सम्मानित जनता से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आकर मेले का आनंद उठाएं ।

मेले का स्थान:
R P PUBLIC SCHOOL
TELIPARA FARM

default

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *