उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष राज्यभर में कुल 2 लाख 16 हजार 121 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। यह जानकारी परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने दी।
परिषद सचिव के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में 1,12,679 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट में 1,03,442 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,10,573 संस्थागत और 2,106 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 99,345 संस्थागत और 4,097 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
बोर्ड परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए प्रदेशभर में 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 24 नए परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए 156 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं।
अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में हरिद्वार में 4, पिथौरागढ़ में 1 और अल्मोड़ा में 1 केंद्र शामिल है। परिषद सचिव ने बताया कि परीक्षाओं को पूरी तरह नकलविहीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा दूरस्थ और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जा सके।
उत्तराखंड बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की निष्पक्षता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
