देहरादून। राज्य में हो रही लगातार बारिश एवं ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा कि जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और बारिश एवं बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों, बिजली, पानी तथा संचार सेवाओं को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बर्फबारी से प्रभावित मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए, ताकि आवागमन बाधित न हो।
उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन तैयार रखें। सचिव आपदा प्रबंधन ने आम जनता से अपील की कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
