January 26, 2026
सरकार आपके द्वार: सुदूरवर्ती न्याय पंचायत नराया में एसडीएम डॉ. हर्षिता सिंह ने सुनी जन समस्याएं
खेल राज्य शिक्षा

सरकार आपके द्वार: सुदूरवर्ती न्याय पंचायत नराया में एसडीएम डॉ. हर्षिता सिंह ने सुनी जन समस्याएं

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार और प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को विकासखंड कालसी की सुदूरवर्ती न्याय पंचायत नराया में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। खेल मैदान, नराया में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता डॉ. हर्षिता सिंह ने की।

शिविर के माध्यम से कुल 514 ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 29 जनसमस्याएं प्रस्तुत की गईं।

त्वरित समाधान पर जोर

उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से पहुंचे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और कोई भी मामला लंबित न रहे।

शिकायतों का विभागवार विवरण

शिविर में प्राप्त शिकायतों में—

  • राजस्व विभाग: 12

  • ग्राम्य विकास विभाग: 5

  • पेयजल विभाग: 4

  • लोक निर्माण विभाग व ऊर्जा विभाग: 2-2

  • शिक्षा, समाज कल्याण, सिंचाई एवं डेयरी विभाग: 1-1 शिकायत शामिल रही।

स्वास्थ्य, कृषि और पेंशन में बड़ी राहत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 266 ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें एलोपैथिक के 113 और आयुर्वेदिक के 153 मरीज शामिल रहे। साथ ही आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन से जुड़े 14 में से 13 प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया गया। पंचायती राज विभाग ने जन्म, मृत्यु एवं परिवार रजिस्टर से संबंधित 5 मामलों का निस्तारण किया।

विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की गई सेवाएं

  • कृषि विभाग: 50 किसानों को लाभ

  • उद्यान विभाग: 33 लाभार्थी

  • जिला पूर्ति विभाग: 10 राशन कार्ड केवाईसी व नई यूनिट

  • बाल विकास विभाग: 21 किशोरी किट व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

  • उद्योग विभाग: 33 लाभार्थी

  • बैंकिंग व वित्तीय संस्थान: 14

  • ग्राम्य विकास विभाग: 41

  • राजस्व विभाग: 7 आय, जाति व हिस्सा प्रमाण पत्र

  • पंचायती राज विभाग: 5 जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी

अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

शिविर में एसडीएम डॉ. हर्षिता सिंह के साथ तहसीलदार प्रदीप नेगी, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, सहायक विकास अधिकारी धरमपाल सिंह तेजवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *