बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार (2 जनवरी) को घोषणा की कि वह आगामी सितंबर माह में भारतीय क्रिकेट टीम की मेज़बानी करना चाहता है। प्रस्तावित दौरे के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज़ खेली जानी है।
हालांकि, इस दौरे को लेकर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है। इसकी प्रमुख वजह बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति बताई जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में खटास देखी जा रही है।
इसके अलावा, बांग्लादेश में हाल ही में दो हिंदुओं की हत्या की घटनाओं के बाद भारत में व्यापक नाराज़गी देखने को मिली थी। इन घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को और संवेदनशील बना दिया है। ऐसे माहौल में भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा तय समय पर हो पाएगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है।
तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम की मेज़बानी का इच्छुक है। अब सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत सरकार के रुख पर टिकी हैं, जिनके निर्णय के बाद ही इस दौरे को लेकर अंतिम स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
खेल जगत में इस सीरीज़ को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन मौजूदा हालात में कूटनीतिक और सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाना तय माना जा रहा है।
