हरिद्वार।
उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नई नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रो. समकाल पांडेय को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा-12 के अंतर्गत गठित चयन समिति की संस्तुति के आधार पर की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रो. पांडेय की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
प्रो. समकाल पांडेय वर्तमान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। शासन के इस निर्णय से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
